जालंधर 28 जुलाई (ब्यूरो) : शुक्रवार को किसानों की और से पंजाब भर में सभी डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही जालंधर के डीसी ऑफिस के बाद भी सभी किसान जत्थेबंदियों द्वारा धरना दिया गया है। धरना दे रहे किसानों ने कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार ने बीते दिन पहले शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ जो अत्याचार किया है। वह सरकार ने गलत ढंग अपनाया है।
किसान नेता मुकेश ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर जो किसानों के साथ पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा धक्केशाही की गई है। वह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने आज अगर किसानों को छोड़ दिया है। क्योंकि सरकार को डर था कि आज पूरे पंजाब भर में किसान धरने लग रही है। साथ उन्होंने यह भी कहा सरकार ने किसानों को तो छोड़ दिया है लेकिन वहां से जो ट्रैक्टर ट्राली के साथ-साथ सामान चोरी हुआ है।
सरकार वह भी वापस दें। इसके साथ ही जिन पुलिस अधिकारियों ने वहां किसानों के साथ किया है। उन पर भी कार्रवाई की जाए। सरकार की जो आईटी सेल है वही किसानों के यह भ्रम फैला रहे हैं। कि शंभू बॉर्डर से किसानों को उठाया गया है उससे कारोबारी बहुत खुश है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है किसान और कारोबार एक साथ है।
