टेक्सटाइल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

टेक्सटाइल फैक्ट्री में देर रात भीषण आग, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

न्यूज़ नेटवर्क 30 दिसंबर (ब्यूरो) : सोमवार देर रात शहर के पसीना रोड पर स्थित सचदेव टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग फैलते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री में रखी मशीनें और कच्चा माल पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में धुएं का घना गुबार फैल गया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने बताया कि अभी नुकसान का पूरा हिसाब लगाया जा रहा है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का सामान जल गया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *