जालंधर 20 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के हलका आदमपुर के अलावलपुर इलाके के ठठी में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब वहां से गुजर रही एक ट्रैक्टर ट्राली में अचानक आग लग गई।
सोमवार को अलावलपुर के ठठी से गन्ने की पोर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्राली हाइवोल्टेज तारों में आने के कारण आग लग गई। ट्राली में गन्ने की खोरी ओवरलोड भरी हुई थी।
जिसके चलते हाई टेंशन तारों की चपेट में आ गई। जिससे तारों में चिंगारियां निकली जिससे देखते हो देखते आग लग है। आग लगने से वहां धुआं ही धुआं हो गया। जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां एक स्कूल भी था। पोर का सारा धुआं स्कूल में भर गया। जिसके बाद तुरंत स्कूल में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला गया। इस अफरा तफरी में वहां स्कूल में रखे गैस सिलेंडरो को भी वहां से हटाया गया।
इस सारी घटना के बाद इलाका निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।