13वीं सब जूनियर व 14वीं जूनियर नेशनल चाक बाल चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी

जालंधर 26 अप्रैल (ब्यूरो) : आज 13वीं सब जूनियर व 14वीं जूनियर नेशनल चाक बाल चैंपियनशिप की ओपनिंग सेरेमनी  का आयोजन पीएपी के इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि अभिजय चोपड़ा ,डायरेक्टर पंजाब केसरी ने शिरकत की । इंडियन चाक बाल फेडरेशन की  सेक्रेटरी जनरल डॉ रश्मि विज  ने उनका स्वागत किया।  इंडियन चाक बॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट एमएफ फारूखी,आईपीएस, एडीजीपी , एस ए पी  के मार्गदर्शन में  व  पंजाब  के नव निर्वाचित स्टेट चॉकबाल प्रेसिडेंट मुनीष बहल की  देखरेख में तीन दिवसीय चैंपियनशिप हो रही है।

ओपनिंग सेरेमनी के अवसर पर सभी टीमों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया।

प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने नरेश डोगरा , ए आई जी , गुरतेजेंद्र सिंह कमांडेंट सातवीं बटालियन, मनदीप सिंह कमांडेड आरटीसी  व अन्य सभी उपस्थित गण मान्य अतिथियों का  तथा विभिन्न राज्यों के सेक्रेटरियों का आभार व्यक्त  किया।

ओपनिंग सेरेमनी के समय ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट सुरेंद्र कुमार पी पी एस, पंजाब ,ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी राकेश कुमार, सेक्रेटरी मनजीत कौर, पंजाब के कैशियर सतविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अभिजय चोपड़ा ने ओपनिंग सेरेमनी के अवसर पर कहा कि हर बच्चे को  खेलों में भाग लेना चाहिए क्योंकि गेम्स के कारण ही बच्चा हारना सीखता है और जीवन में कठिनाई आने पर  स्पोर्ट्स के कारण ही बच्चा उस स्थिति का सामना कर पाता है।
13वीं सब जूनियर व 14वीं सब जूनियर नेशनल चॉकबाल चैंपियनशिप की ओपनिंग की घोषणा अभिजय चोपड़ा ने की व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।


पंजाब की टीम की कैप्टन यशिका के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने खेल को सच्ची खेल  भावना से खेलने की शपथ ली।

स्कूल की गिद्दा टीम के द्वारा गिद्दा  प्रस्तुत किया गया।
सेक्रेटरी जनरल डॉ रश्मि विज के द्वारा मुख्य अतिथि अभिजय चोपड़ा को व सुरेश शर्मा पूर्व जनरल सेक्रेटरी खो-खो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

डेमो मैच पंजाब व  दिल्ली  जूनियर बॉयज कैटिगरी का हुआ।

चैंपियनशिप में भारत के 20 राज्यों की  टीमों  ने हिस्सा लिया   जिसमें लड़के व लड़कियों की करीब  50 टीमें आईं।
चैंपियनशिप में 600 के करीब चाकबाल के खिलाड़ी  और 150 ऑफिशियल ने भाग लिया ।इस चैंपियनशिप में लड़के व लड़कियों  की  टीमें जूनियर व सब जूनियर कैटेगरी में खेलेंगी।

आज के जूनियर ग्रुप के परिणाम
लड़कों में
1.आंध्र प्रदेश(2)  व गुजरात (11)
विजेता- गुजरात की टीम

2. बिहार (14)व राजस्थान (6)

विजेता- बिहार की टीम
3.  वेस्ट बंगाल(18)  व उत्तर प्रदेश (2)
विजेता -वेस्टबंगाल की टीम

सब जूनियर कैटेगरी में
लड़कों में
1.हरियाणा (17)व तेलंगाना(4)की टीम
विजेता -हरियाणा टीम

2. पंजाब (13)व उत्तर प्रदेश(6) की टीम

विजेता -पंजाब टीम

3. लड़कियों में पंजाब(14) व हरियाणा(13) की टीम

विजेता -पंजाब की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *