दुखद खबर,मॉडल टाऊन में हुए सड़क हादसे में जालंधर के पूर्व सांसद के इकलौते बेटे की मौत
जालंधर 13 सितंबर (ब्यूरो) : शनिवार की रात करीब 10:30 बजे जालंधर मॉडल टाऊन के माता रानी चौक के पास एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने फॉर्च्यूनर सहित तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ियों के एयर बैग तक खुल गए। फॉर्च्यूनर सवार अकाली नेता पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्रेटा कार चालक मौके से फरार हो गया।
रिची केपी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार था। कि पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो अन्य कार सवार भी घायल हुए है। हादसे के तुरंत बाद रिची को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर को सुनते ही घर में शोक की लहर दौड़ गई। इस खबर को सुनते ही रिश्तेदार और पारिवारिक सदस्य इस दुख की घड़ी में घर में इकठ्ठा होने लगे।
हादसे के बाद क्रेटा कार चालक मौके से फरार हो गया। थाना 6 की पुलिस ने मौके पर पहुंच आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं क्रेटा कार का नंबर के हवाले से कार चालक का पता लगा रही है।


