जालंधर 22 मार्च (ब्यूरो) : महानगर में जहां एक तरफ लूट और चोरी की वारदातें हो रही है। वहीं कुछ ऐसे नौसरबाज लोग शहर में घूम रहे हैं। जोकिंग लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे गहने लूट रहे हैं।
वही ताजा मामला आज जालंधर के 120 फूटी रोड पर स्थित थाना बस्ती बाबा खेल से कुछ ही दूरी पर ग्रोवर कॉलोनी से एक बुजुर्ग महिला की नौसरबाज सोने की अंगूठी उतार कर मौके से फरार हो गई। इसके बाद तुरंत लोगों ने इसकी सूचना 112 पर की। सूचना देने की बाद भी काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना बस्ती एएसआई राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच लूट का शिकार हुई बुजुर्ग महिला से मामले की जानकारी हासिल की।
जानकारी देती हुई बुजुर्ग महिला सुशीला ने बताया कि वह अपने घर की तरफ जा रही थी कि तभी जब घर के बाहर पहुंची तो एक पगड़ी धारी व्यक्ति उसके पास आया और उसकी बातों में फसाने लगा। इसके बाद उक्त युवक ने बुजुर्ग महिला को बोला कि माता यह इलायची खा लीजिए, इससे आपके घर में सुख शांति आ जाएगी। यह सब कहने के बाद व्यक्ति ने कहा कि अपनी अंगूठी उतार कर दीजिए। जिसके बाद महिला ने जब अंगूठी उतार कर उसे दे दी। तो उक्त युवक ने पहले अपनी जेब में डाल लिया। जिसके बाद उसने जेब में हाथ डालकर एक कागज का लिफाफा पकड़ा दिया।
इस सारे घटनाक्रम के बाद उक्त युवक ने दोबारा से यह कहा कि अपनी बालियां मुझे दे दो। महिला ने फिर शोर मचाया। महिला का शोर सुन वह मौके से फरार हो गए। इस सारे कांड में नौसरबाज के साथ दो अन्य युवक व एक महिला भी थी। जब लोग वहां एकता हुए तो वह चारो बाबू जगजीवन राम चौक की तरफ दो बाईकों पर फरार हो गए।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले एक मोटरसाइकिल सवार महिला के साथ साथ आगे को जाता है। उसे बाद दोबारा से वह वापिस रॉन्ग साइड वापिस आकर एक कुर्ता पजामा डाले पगड़ीधारी युवक को इशारा करता है। जिसके बाद वह तुरंत पैदल उक्त बुजुर्ग महिला जिस तरफ गई वह उस साइड जाता है। जिसके बाद सारा कांड करने के बाद दो मोटरसाइकिल जिसमें एक पर एक व्यक्ति और महिला सवार है। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर फरार होते दिखाई दे रहे है।
घटना के बाद बुजुर्ग महिला की बहू ने इसकी सूचना 112 पर फोन करके दी। मौक पर पहुंचे बस्ती बावा खेल के एसएआई राजिंदर सिंह ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
