चक्की दरिया का रेलवे पुल बहने के बाद,अब फ्लाईओवर भी किया बंद

चक्की दरिया पर बने रेलवे पुल के बहने के बाद प्रशासन ने चक्की दरिया पर बने सड़की मार्ग के पुल को भी किया बंद,पानी के तेज बहाव की वजह से 2010 में बने पुल के 2 पिलर नीचे से हुए खाली,रोड बंद कर पुलिस ने बड़ाई चौकसी,पंजाब से हिमाचल को जाने वाले रास्ते का सम्पर्क बिल्कुल बंद,रूट को अब डायवर्ट कर दिया गया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें 👇👇👇👇

https://facebook.com/185587520548416


बीते दिनों पंजाब से हिमाचल का रेलवे नैरोगेज रेलवे पुल टूटने के बाद जहां रेलवे का हिमाचल पंजाब संपर्क संपर्क टूट चुका है और अब सड़की मार्ग को भी पंजाब हिमाचल परशासन की ओर से बंद कर दिया गया है क्योंकि 2010 में बने नए पुल के भी 2 पिलर चक्की दरिया में पानी के तेज बहाव के कारण जमीन से खाली हो चुके हैं जिस कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पंजाब हिमाचल का संपर्क भी बंद कर दिया है यह रोड पठानकोट से हिमाचल के धर्मशाला को जाने वाले रोड को जोड़ता है अब इस नए बने पुल के 2 पिलर की जमीन खिसकने के कारण प्रशासन की ओर से पैदल चलने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई है और रूट को डायवर्ट किया गया है ताकि किसी तरह का कोई हादसा ना हो सके
पंजाब हिमाचल के इस पुल को बंद किए जाने के कारण जहां पठानकोट में हिमाचल पंजाब का व्यापार प्रभावित होगा वही आने जाने वाले लोगों और सैलानियों को भी अब पठानकोट से ना होकर हिमाचल के लोदवा रास्ते की ओर से ही गुजरना होगा जिसको लेकर स्थानीय लोगों को कई किलोमीटर तक ज्यादा सफर तय करना होगा।वही पंजाब पुलिस के नाका इंचार्ज ने बताया कि इस रूट को बंद कर दिया गया है क्योंकि पुल के दो पिलरों के नीचे से जमीन खिसक गई है और पानी का बहाब बहुत तेज है जिस कारण रोड को बंद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *