जालंधर 6 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर कैंट के अधीन आते दीप नगर में बीते दिनों पहले दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई।
जिसके बाद गुस्साए पारिवारिक सदस्यों ने आज ढिलवां चौक में रास्ता बंद कर धरना लगा दिया। परिवार ने इंसाफ न मिलने के चलते धरना लगा रोड जाम कर दी।
पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि पुलिस की इस मामले ढीली कारगुज़ारी के चलते करवाई नहीं कर रही है। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस घटना को करीब 12 से 15 युवकों ने अंजाम दिया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने सिर्फ 2 लोगों को ही गिरफ्तार किया है।
जबकि बाकी अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी एडीसीपी हैडक्वाटर सुखविंदर सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के आश्वासन से धरने को हटाया गया।
वहीं पारिवारिक सदस्यों ने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने 3 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार न किया तो बड़े स्तर पर हाइवे पर धरना लगा रास्ता बंद किया जाएगा।
