स्कूल हैड मास्टर की शर्मनाक हरकत, छात्रा को लिखा Love Letter, कहा तू…..

CRIME EDUCATION Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

स्कूल हैड मास्टर की शर्मनाक हरकत,7वीं कक्षा की छात्रा को लिखा Love Letter, कहा तू…..

न्यूज नेटवर्क 2 सितंबर (पंकज सोनी) : कहते है कि टीचर गुरु का रूप होता है। लेकिन अगर गुरु अपनी मर्यादा भूल जाए तो उसका क्या किया जाना चाहिए। ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ में एक सरकारी स्कूल से सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर इतना दुस्साहसी हो गया कि उसने अपने ही स्कूल की एक छात्रा को प्रेम पत्र लिख डाला। हेडमास्टर ने 11 साल की बच्ची से कहा, “मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।”

क्या है पूरा मामला

दरअसल अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ करता था। हेडमास्टर ने 11 साल की बच्ची से कहा मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। इसके साथ ही उसने बच्ची को धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे परीक्षा में फेल कर देगा, जिसके बाद बच्ची चुप रहने लगी।

बेटी का यह व्यवहार देखकर मां डर गई। उसने बच्ची से प्यार से पूछा, तुम इतनी डरी हुई क्यों हो? तब मासूम बच्ची ने रोते हुए सारी बात अपनी मां को बता दी। यह सुनकर मां के होश उड़ गए। उसने कहा- हमारे हेडमास्टर शकील अहमद मुझे बुरी नीयत से पकड़ लेते हैं और मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हैं। विरोध करने पर वह मुझे परीक्षा में फेल करने की धमकी देते हैं। यह कहकर बेटी रोने लगी। बेटी ने बताया कि हेडमास्टर कहते हैं कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुमसे शादी करूंगा।

जिसके बाद मां अपनी बच्ची को लेकर स्कूल में गई। वहां जाकर उसने सारी बात स्कूल के प्रबंधन को बताई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने हेड मास्टर पर सख्त एक्शन लेते हुए बड़ी करवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *