जालंधर अमृतसर हाईवे पर स्थित कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग
जालंधर 22 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर स्थित करतारपुर क्षेत्र में एक आलू के कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग लग गई। यह कोल्ड स्टोर दयालपुर के पास बना हुआ बताया जा रहा है। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दूर-दूर तक धुएं व आग की लपटें दिखाई देने लगीं।
सूचना मिलते ही जालंधर से करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फायर कर्मियों को पास में बन रही अधूरी इमारतों की छतों पर चढ़कर पानी की बौछार करनी पड़ी। तीन मंजिला कोल्ड स्टोर से उठ रही आग की लपटें लगभग 50 फीट तक ऊपर जाती नजर आईं, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही करतारपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, घटना के समय कोल्ड स्टोर के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि आग की वजह से कोल्ड स्टोर और उसमें रखा सामान पूरी तरह प्रभावित हुआ है और लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। कोल्ड स्टोर के नजदीक रिहायशी इलाका होने के कारण लोगों ने एहतियातन अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया था।
फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। आग के कारणों का पता आग पूरी तरह शांत होने और जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


