प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर आगमन को लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का आया बयान, देखें वीडियो

Featured JALANDHAR POLITICS Religious ZEE PUNJAB TV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर आगमन को लेकर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का आया बयान

जालंधर 27 जनवरी (शर्मा) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फरवरी को पंजाब के दौरे पर आ रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जालंधर स्थित डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचेंगे, जहां वह श्री गुरु रविदास महाराज जी की 649वीं जयंती के पावन अवसर पर नतमस्तक होंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

एक फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचकर गुरु रविदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी के जालंधर आगमन को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया का बयान सामने आया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए मनोरंजन कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा पूरी तरह धार्मिक है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर श्रद्धा प्रकट करते रहे हैं। हाल ही में वह श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे। इसके अलावा वह प्रयागराज में कुंभ स्नान भी कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब प्रधानमंत्री मोदी श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती के अवसर पर जालंधर स्थित डेरा सच्चखंड बल्लां में नतमस्तक होने आ रहे हैं।

 

मनोरंजन कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री का जालंधर दौरा शहरवासियों के लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का इस तरह धार्मिक आयोजन में शामिल होना सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का संदेश देता है।

वहीं पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ और केंद्र सरकार के पास रुके फंड को लेकर पूछे गए सवाल पर कालिया ने कहा कि अगर किसी कारणवश केंद्र सरकार के पास धनराशि रुकी हुई है, तो उसके पीछे कोई न कोई प्रशासनिक या तकनीकी वजह जरूर होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना कारण किसी भी राज्य का फंड रोका नहीं जाता।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *