कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड, श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी

Featured NATIONAL Religious ZEE PUNJAB TV

कटरा के अर्धकुंवारी में लैंडस्लाइड, श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी

न्यूज़ नेटवर्क 26 अगस्त (ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर में जहाँ आज सुबह डोडा इलाके में बादल फटने से भरी नुकसान हुआ है। वहीँ अब बाढ़ दोपहर माता वैष्णो देवी जाने वाले रस्ते अर्द्धकुवारी में लैंड स्लाइडिंग हो गया। जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी कि यात्रा को रोक दिया गया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार खराब मौसम और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए सबसे पहले हिमकोटि मार्ग बंद किया गया, उसके बाद पूरी यात्रा को रोकने का फैसला लिया गया।

श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। स्थिति सामान्य होते ही यात्रा दोबारा से शुरू कर दी जाएगी।

मौसम विभाग ने किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार सुबह से दोपहर तक जम्मू में 93 मिमी, सांबा में 136 मिमी, कठुआ के बुर्मल में 97.5 मिमी, रियासी में 84 मिमी और भद्रवाह में 92 मिमी बारिश दर्ज की गई। चिनाब समेत कई नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *