जम्मू कश्मीर में बादल फटने का बड़ा अपडेट, अब तक 65 से ज्यादा शव हुए बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

जम्मू कश्मीर में बादल फटने का बड़ा अपडेट, अब तक 65 से ज्यादा शव हुए बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

न्यूज़ नेटवर्क 15 अगस्त (ब्यूरो) : वीरवार 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से आई आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। वही आज शुक्रवार अब तक 65 के करीब शव बरामद किए जा चुके है। वहीँ 100 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग नदी में बह गए हैं, उनको तलाश करने में दिक्कतें आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि किश्तवाड़ में 500 से ज्यादा लोग अब भी मलबे में हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने उमर अब्दुल्ला से की इस घटना संबंधी की बात
किश्तवाड़ में आई इस आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीएम ने जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति संवेदना भी जताई।

इस हादसे की वजह से घाटी में स्वतंत्रता दिवस का समारोह भी फीका रहा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में झंडा फहराया। उन्होंने इस मौके पर संबोधन में कहा कि किश्तवाड़ में कल हुई घटना में लोग मारे गए, 100 से जायदा घायल हुए और लापता लोगों के बारे में साफ कोई आंकड़ा नहीं मिला है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं मंत्री जावेद डार ने कहा कि 65 शव बरामद किए गए हैं. कई अभी भी लापता हैं. लापता लोगों की वास्तविक संख्या अभी भी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “बचाव दल कल रात से ही घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। “रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आर्मी के जवान जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *