जालन्धर 24 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब सरकार की और से जालन्धर के सभी वार्डो को लेकर नई वार्डबंदी की थी। जिसके विरोध में जालन्धर कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी सहित हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले को देखते हुए अपना फैंसला कांग्रेस के हक में सुनते हुए नगर निगम को 28 अगस्त तक सभी दस्तावेज के साथ आने का समय दिया है।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए बेरी ने कहा कि यह जो वार्डबंदी की गई है। बिल्कुल गलत तरीके से की गई है। जिस इलाके में कांग्रेस के पार्षद हमेशा जीतते आये है। उन्ही वार्डो को बदला गया है। साथ ही कानून के हिसाब से जहां जिस भी वर्ग के 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा की तदार में लोग रह रहे हो उस वार्ड को बदला नही जा सकता। लेकिन इन्होंने सभी वार्डो को अपने हिसाब से ही बदल दिया है। हमे मानयोग हाई कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि वह जल्द इस मामले को लेकर कोई हल निकालेंगे।