जालन्धर : दिन हो या रात,हो रही चोरी की वारदात,CCTV का भी किया यह हाल,देखें वीडियो

CRIME JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 23 जून (ब्यूरो) : जालन्धर में आए दिन चोरी व लूट की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। जहां कल रात इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित FLIPKART के ऑफिस में गन पॉइंट पर लाखों की लूट हुई। वहीं अब सिटी व देहात के इलाके में चोरी की वारदातें सामने आ रही है। जहां घास मंडी चौक के नजदीक एक घर से दोपहर के समय एक्टिवा पर आए एक व्यक्ति द्वारा 2 गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाने की CCTV सामने आई है। वहीं दूसरी और जालन्धर देहात के थाना लांबड़ा के अधीन आते गांव निजरां में स्थित करीब चार घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। यह वारदात भी वहां लगे CCTV में कैद हो जानी थी। लेकिन चोर इतना शातिर निकला कि जिसने बाहर लगे CCTV कैमरे को ही एक डंडा मार गिरा बंद कर दिया।

गांव निजरां में हुई चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए हरनेक सिंह मेम्बर पंचायत ने बताया कि सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच 4 से 5 व्यक्ति अपने मुंह को ढककर हथियारों से लैस गांव में घूमते दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने गांव के 4 घरों में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।


पहली चोरी उन्होंने एक एनआरआई परिवार के घर मे घुसकर इलेक्ट्रॉनिक्स व कपड़े ले गए। जिसके बाद उन्होंने एक घर मे रह रही अकेली महिला के घर मे दाखिल हो वारदात को अंजाम दिया। साथ ही उनके घर लगे CCTV कैमरे को भी तोड़ गए। इसके बाद उन्होंने अन्य दो घरो में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
इस मामले को लेकर थाना लांबड़ा के प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमे सूचना मिली थी कि गांव निजरां में 3 से 4 घरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *