भाजपा नेताओं ने जालंधर कैंट विधानसभा के गांवों में बरसाती पानी से परेशान कच्चे मकान वालो को बांटी तिरपाले

Featured JALANDHAR POLITICS ZEE PUNJAB TV

भाजपा नेताओं ने जालंधर कैंट विधानसभा के गांवों में बरसाती पानी से परेशान कच्चे मकान वालो को बांटी तिरपाले

जालंधर 3 सितंबर ( ब्यूरो ) : आज कैंट विधानसभा इलाके मे भारी बारिश के चलते कच्चे मकान से पानी आने से परेशान जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग गावो में जाकर मंडल भाजपा 17 प्रधान जॉर्ज सागर के सहयोग से भारतीय जनता पार्टी शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व में जालंधर कैंट हल्के के जमशेर व अन्य गावों में वालों को तिरपाले और राशन की थैलियां बांटी गई।इस मौके अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि विधायक परगट सिंह की गैर जिम्मेदाराना कारगुज़ारी ने मोदी सरकार के पैसे से गरीबों के कच्चे घर भी पक्के नही करवा सकें।

उन्होंने कहा कि अगले 1 साल में भाजपा ही मोदी सरकार की विकासशील नीतियों से कैंट हल्के में कच्चे मकान वालों को पक्के मकान बना कर देगी।उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में मौजूदा विधायक ने विकास के नाम पर कैंट हल्के का विनाश किया है। उन्होंने कहा कि पूरे हल्के की जर्जर हालात में सड़कें विधायक पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों ने ही पंजाबियों को लूटने का काम किया है और 2027 में पंजाब में दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भाजपा को विकल्प के रूप में देख रहे है और 2027 में भाजपा आने पर ही प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

इस मौके जॉर्ज सागर ने कहा कि 15 सालों में कांग्रेस विधायक और मौजूदा आप इंचार्ज ने जमशेर के लोगो को टूटी सड़के और कच्चे मकान ही दिए है। उन्होंने कहा कि अब कैंट हल्के में लोगों ने मौजूदा विधायक को 2027 में बदलने का मन बना लिया है और आप हल्का इंचार्ज तो शुरू से ही लोगों को बेवकूफ़ बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार होते हुए भी आप के नेताओं ने कैंट हल्के की शुरू से ही अनदेखी की है और नतीजा पूरा हल्का विकास कोसों दूर खड़ा है।

इस मौके माना जमशेर ने कहा कि कांग्रेस और आप ने गरीब दलितों से सिर्फ वोट लिए और विकास के नाम पर पक्के मकान भी नही दे सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास करना तो दूर इस मुश्किल घड़ी में लोगों के साथ खानापूर्ति करके फोटो खींचने वाली राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि 2027 में भाजपा ही कैंट हल्के का विकास करने में प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी। इस मौके पर सनी शर्मा, गौरव राय, लखा सपराय,सोनू जमशेर, परमजीत सिंह,युवराज, एस के तेजी, रिंकू नाहर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *