जालन्धर 26 सितंबर (ब्यूरो) : एक तरफ जहां पूरे उत्तर भारत में गर्मी के मौसम के चलते धूप खिली हुई है वही जालंधर का एक ऐसा इलाका है जहां पर दिन चढ़ते ही इतनी ज्यादा धुंध पड़ जाती है कि मानो आगे देखना भी मुश्किल हो जाता है ऐसा ही एक जालंधर के अधीन आते आदमपुर इलाका है जहां आज सुबह रोड पर इतनी ढूंढ पड़ी हुई थी कि विजिबिलिटी भी जीरो दिखाई दे रही थी।
आदमपुर से लेकर कठार तक पूरा इलाका धुंध की चादर में लिपटा हुआ था सितंबर महीने में या ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी ढूंढ पड़ी कि अगर आप दो पहिया वाहन पर जा रहे हैं तो आपका चश्मा हेलमेट का शीशा भी पानी से भीग जाएगा