जय महावीर क्लब (रजि:) के सदस्यों ने नॉर्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल को दिया निमंत्रण पत्र
जालंधर 12 सितंबर (ब्यूरो) : जय महावीर क्लब (रजि:) की और से हर साल की तरह इस साल भी पावन नवरात्रों में 28वां रामलीला दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख में बड़ी धूम धाम से करवाई जा रही है। जिसको लेकर कमेटी के सदस्यों ने आम अभी पार्टी नॉर्थ हल्का के इंचार्ज दिनेश ढल्ल को निमंत्रण पत्र सौंपा।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 22 सितंबर को राम अवतार,23 को सीता स्वयंवर,24 को राम बनवास,25 को भरत मिलाप, 26 को सीता हरण,27 को बाली वध,28 को लंका दहन,29 को लक्ष्मण मूर्छा,30 को रावण वध किया जाएगा।
इससे पहले 27 सितंबर को दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख से एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
नॉर्थ हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल को निमंत्रण पत्र देते हुए सुभाष कपूर,हर्ष सोंधी,रवि सोंधी,साहिल भंडारी,दर्पण शर्मा सहित साहिल वर्मा भी मौजूद थे।


