जालंधर 20 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद आज जालंधर के नगर निगम की हाउस की मीटिंग हुई। मीटिंग के शुरू होते ही कुछ समय ही बीता था। कि तभी विपक्ष की और से अपनी बात रखने को लेकर जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोक होने लगी। जिसे लेकर मेयर विनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू नेहा उसकी मीटिंग को लेकर विपक्ष को थोड़ी देर बाद अपनी समस्या रखने का कहा गया। लेकिन तभी आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा कभी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे तो कभी एजेंट को पास करने को लेकरकहने लगे।
इस सब को लेकर वहां खूब हंगामा हुआ। इसके बाद मेयर विनीत देने हाउस की कार्रवाई करते हुए एजेंट को पास करवाना शुरू कर दिया। 3:00 शुरू हुई है उसकी मीटिंग को करीब 1 घंटे में ही निपटा दिया गया। इसके बाद जहां आप के पार्षदों द्वारा आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे व विपक्ष के पार्षदों द्वारा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इन नारों की गूंज के दौरान मेयर नगर निगम कमिश्नर सीनियर डिप्टी मेयर सहित अन्य अधिकारी वहां से चले गए।
वार्ड नंबर 66 से कांग्रेस के पार्षद बंटी नीलकंठ ने कहा कि यह पहली बार ऐसा हुआ कि हाउस की मीटिंग को 1 घंटे महीने उठाकर मेयर वहां से निकल गए। हमारी ओर से उनको जीरो हावर दिया जाए। ताकि जो एजेंडे पास किए जाने है उस पर विचार विमर्श किया जाए। क्योंकि एजेंडे का 13 नंबर मता जो है, उसमें 11 मेमोरी कमेटी रखने का प्रस्ताव है। जिसको लेकर बंटी ने कहा कि वह तो पहले से ही चल रहा है।
वहीं दूसरी और मेयर पुनीत दी ने कहा कि आज की हाउस की मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के कुछ पार्षद पहले से ही प्लान बनाकर आए हुए थे कि वहां हंगामा करना है। इसे शहर की हो रही तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही।
