जालन्धर 1 फरवरी (ब्यूरो) : इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां मनोरंजन की ध्वनि से गूँज उठा, क्योंकि आकाशवाणी जालंधर से आरजे पर्ल और शिक्षित ने विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच तैयार किया।
माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा तरणप्रीत कौर ने आकाशवाणी जालंधर के प्रतिनिधियों के साथ पहचान करवाई तथा “कैम्पस कैम्पस” नामक शो का परिचय दिया। आरजे ने लॉन में विद्यार्थियों को संबोधित किया और वाइब्स उत्पन्न किए, जिससे सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षण संकाय ने मनोरंजन से भरा समय व्यतीत किया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने गीत गाए और कविताएँ सुनाईं। उन्होंने विद्यार्थियों को रोचक खेल भी खिलाये। पूरा शो एक बेहतरीन मंच साबित हुआ जहाँ आने वाले दिनों में रेडियो पर उनकी प्रस्तुतियाँ सुनाई जाएँगी।