IND vs PAK Asia Cup : भारत के इस खिलाडी से डरे पाकिस्तान, वसीम अकरम ने अफरीदी को तैयार करने को कहा प्लान,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 20 सितंबर (ब्यूरो) : रविवार को दोबारा से होने वाले भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में आमने-सामने होंगी। Indian Team इस बार ग्रुप स्टेज में पहले ही पाकिस्तान को हराने इस महामुकाबले में भी जीत के इरादे से उतरेगी। मैच से पहले Pakistan को इस बार सबसे ज्यादा डर India team के उपकप्तान शुभमन गिल से सता रहा है, जिनकी धमाकेदार बल्लेबाजी किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर सकती है।
रोमांचक टक्कर तय गिल और शाहीन अफरीदी के बीच
रविवार यानि कल को जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो एक बार फिर सबकी नजरें शुभमन गिल और Pakistan के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच होने वाली जंग पर होंगी। पिछली भिड़ंत में हैंडशेक विवाद ने जहाँ खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन इस बार फोकस मैदान पर होने वाली गिल बनाम अफरीदी की जंग पर रहेगा।
अकरम ने शाहीन को दी सलाह
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने मैच से पहले शाहीन अफरीदी को खास सलाह दी है। अकरम का कहना है कि अफरीदी को गिल जैसे बल्लेबाज के खिलाफ सिर्फ यॉर्कर पर भरोसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अब हर टीम उनकी रणनीति समझ चुकी है।
यॉर्कर डालने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन लगातार दो-तीन गेंदें नहीं। अगर एक भी चूक हुई तो सीमित फील्डर के साथ चौका-पक्का है। शाहीन को आक्रामक रहना चाहिए, लेकिन लेंथ गेंदों का भी इस्तेमाल करना जरूरी है। प्लान-बी हमेशा तैयार रखना चाहिए।
भारत को सावधान रहने की जरूरत
शाहीन अफरीदी नई गेंद से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को हिलाने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने पहले भी भारत के खिलाफ शुरुआती झटके दिए हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों, खासकर अभिषेक शर्मा को उनकी स्विंग गेंदों से सतर्क रहना होगा।


