After marriage, the unemployed husband played PUBG all day. When his wife stopped him, he did something that shocked everyone
न्यूज़ नेटवर्क 3 दिसंबर (ब्यूरो) : मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान नेहा पटेल के रूप में हुई है और उसके पति पर हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि नेहा द्वारा PUBG खेलने से इनकार करने पर पति से विवाद हुआ और गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी।
सिर्फ 6 महीने पहले हुआ था विवाह
मिली जानकारी के अनुसार नेहा का विवाह 5 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक गुधवा निवासी रंजीत से हुआ था। छह महीने पहले अग्नि के सामने सात फेरे लेकर जन्म-जन्मांतर का साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने अब उसी पत्नी की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि रंजीत पटेल को मोबाइल पर PUBG खेलने की ऐसी लत थी कि पत्नी की कोई बात उसे अच्छी नहीं लगती थी। वह अपनी पत्नी से लगातार दहेज की मांग भी कर रहा था, जिसे नेहा के मायके वाले पूरा नहीं कर सके। इसी बात को लेकर वह अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। इसके अलावा रंजीत घर का कोई काम नहीं करता था और पूरा दिन PUBG खेलने में बिताता था।
हत्या के बाद आरोपी पति फरार
आरोप है कि आरोपी पत्नी द्वारा कहे गए किसी भी काम को नहीं करता था, जिसके कारण मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हो गया। घटना वाले दिन देर रात जब नेहा ने उसे PUBG खेलने की बजाय काम करने की सलाह दी तो वह गुस्से में आ गया और तौलिए से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद रंजीत ने अपने साले को मैसेज भेजकर नेहा को मारने की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के मायके वालों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।


