आज व्यर्थवाद विवाद की हो सकती है संभावना,व्यापार में विघ्न बाधा का पड़ सकता है सामना करना,जाने आज का राशिफल

Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

मेष (Aries)

आज पारिवारिक दायित्व का भार बढ़ सकता है. अपने संबंधियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. व्यर्थ वाद विवाद की संभावना है. अपनी वाणी पर संयम रखें. जो कुछ भी बोल सोच समझ कर बोले. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक उसकी चर्चा न करें. कार्यक्षेत्र में कार्य अधिक भार बढ़ सकता है.

उपाय :- उगते हुए चंद्रमा को प्रणाम करें.

वृषभ (Tauras)

आज व्यापार में कुछ विघ्न बाधा का सामना करना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उस कार्य को स्वयं ही करें. राजनीति में कोई उच्च व्यक्ति सहयोगी सिद्ध होगा.

उपाय :- आज माता के प्रति श्रद्धा का भाव रखें. उनके चरण स्पर्श करें.

मिथुन (Gemini)

आज उच्च अधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. नए वस्त्र एवं उपहार प्राप्त होंगे. पारिवारिक मांगलिक कार्य में भाग लेने का मौका मिलेगा. घूमने फिरने के कार्यक्रम आनंददायक समय प्राय अच्छा बीतेगा.

उपाय :- आज बुध के एकाक्षरी बीज मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.

कर्क (Cancer)

आज दिन की शुरुआत व्यर्थ भाग दौड़ के साथ होगी. किसी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी. विद्यार्थियों के अध्ययन में विघ्न बाधा आने से मन खिन्न रहेगा. रोजगार के लिए बहुत भटकने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी. व्यापार में धंधा मंदा रहेगा.

उपाय :- आज नमक न खाएं. मीठा भोजन करें.

सिंह (Leo)

आज गीत संगीत की दुनिया में आपका नाम का डंका बजेगा. राजनीति में आपके प्रभावपूर्ण भाषण की सराहना होगी. परिवार में पैतृक धन संपत्ति को लेकर बटवारा होगा. किसी व्यापारिक योजना की सफल होने के योग हैं. नौकरी आपके कार्य से बॉस का ध्यान आपकी और आकर्षित रहेगा.

उपाय :- आज काले तिल पानी में डालकर स्नान करें.

कन्या (Virgo)

आज का दिन आपके लिए सामान्य सुख और उन्नति दायक रहेगी. अपनी निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही महत्वपूर्ण कार्य में कोई बड़ा निर्णय ले. सामाजिक गतिविधियों के प्रति अधिक जागरूक रहें. कार्यक्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ और उन्नति के योग बनेंगे.

उपाय :- आज गाय को चने की दाल खिलाएं.

तुला (Libra)

आज का दिन आपके लिए शुभ और सफलता कायक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में सोच समझकर निर्णय लें. विरोधी पक्ष के समक्ष अपनी गुप्त नीतियों का खुलासा न होने दे.

उपाय :- आज 5 अखरोट खाएं.

वृश्चिक (Scorpio)

आज अपने करियर को सफल बनाने के लिए बड़े जोर शोर से तैयार रहेंगे. आपको यह सोचेंगे कि मुझे कुछ अच्छा करना है आप यह किसी को बताएंगे. नहीं बल्कि पूरी लगन और ईमानदारी के साथ उस कार्य को खुद ही करेंगे.

उपाय :- आज चांदी की माला गले में धारण करें.

धनु (Saggitarius)

आज कोई शुभ समाचार चलेगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीतिक क्षेत्र में पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे.

उपाय :- आज श्री हनुमान जी को लाल लंगोट पहनाएं.

मकर(Capricorn)

आज मुकदमे में पराजय का मुंह देखना पड़ सकता है. मुकदमे की पैरवी ठीक से करें. अन्यथा हानि हो सकती है. कोई पारिवारिक विवाद झगड़े का गंभीर रूप ले सकता है. अतः आप अपने क्रोध और वाणी पर संयम रखें.

उपाय :- चांदी चावल और दूध का दान करें.

कुंभ (Aqarius)

आज कार्य क्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापारिक उन्नति के साथ धन लाभ होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में सहयोगी बनेंगे. रोजगार तलाश पूरी होगी.

उपाय :- आज लक्ष्मी चालीसा और लक्ष्मी मंत्र का जाप करें.

मीन (Pisces)

आज घर में परस्पर विरोध पूर्ण वातावरण बन सकता है. व्यापारी वर्ग नए सरकारी नियमों से परेशान रहेगा. अनावश्यक भागदौड़ होने से शारीरिक एवं मानसिक कष्ट संबंध है.

उपाय :- आज अपने पूजा घर में नर्वदेश्वर शिवलिंग स्थापित कर नित्य उन पर जल चढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *