जालंधर 20 जुलाई (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान जानू थापर से नवग्रह पूजन, पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई ।
श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ के उपरांत सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ में उपस्थित प्रभु भक्तों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, शिव और ऋषि वेदव्यास की पूजा अर्चना एवं स्त्रोत पाठ करके अपने इष्ट और गुरु का पूजन अवश्य करना चाहिए।
नवजीत भारद्वाज जी ने प्रभु भक्तों को मनुष्य जीवन में गुरु के महत्व के बारे में बड़ी बारीकी से समझाते हुए कहा है कि जिस प्रकार सूर्य के प्रकाश को सीधा देखना आंखों के लिए हानिकारक होता है, उसको देखने के लिए एक माध्यम होना आवश्यक है। ठीक उसी प्रकार ईश्वर का साक्षात्कार भी मनुष्य गुरु के माध्यम से ही कर सकता है।
गुरु रूपी माध्यम अति आवश्यक है परमात्मा के मिलन के रास्ते को गुरु ही कहा जाता है। हर मनुष्य के जीवन में गुरु धारण करना अति आवश्यक बताया गया है। जैसे कि- *‘गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन भक्ति न होय। गुरु बिन संशय ना मिटै, गुरु बिन मुक्ति ना होए॥’* उन्होंने बताया कि गुरु बिना ज्ञान नहीं आ सकता और गुरु बिना भक्ति भी नहीं मिल सकती और गुरु बिना गति मुक्ति नहीं होती है ना ही हमारा भ्रम दुर हो सकता, गुरु ही हमारे अंदर अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके प्रकाश रूपी ज्ञान देता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने अंत में कहा कि संत कबीर दास जी ने भी अपने दोहे में गुरु को प्रथम श्रेष्ठ और भगवान का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के दिन जीव को गुरु धारण करना चाहिए। गुरु पूर्णिमा का यह पावन दिन गुरु बनाने के लिये श्रेष्ठ दिन होता है।
इस अवसर पर पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, अवतार सैनी,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , किशोर,प्रदीप , प्रवीण, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, ऐडवोकेट भाटिया,मुकेश, अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अमन शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा, रोहित कुमार , मोहित सिंह, विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।