जालंधर 16 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर देहात के इलाके रायपुर में एक घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। गनीमत रही है कि जब यह ग्रेनेड फेंका गया। तो वह फटा नहीं। इस ग्रेनेड गैंकने की वीडियो भी बनाई गई है।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समाज के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने वाले एक व्यक्ति के घर पर ग्रेनेड अटैक कराया है। जिस व्यक्ति के घर पर ये ग्रेनेड फेंका गया, वह हिंदु विचारधारा का व्यक्ति है। इस ग्रेनेड अटैक में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल ने की है। मुस्लिम समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने के मामले में ये हमला किया गया है।
हालांकि इस हमले को लेकर जालंधर देहात पुलिस के किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं जारी किया है। दावा है कि उक्त ग्रेनेड हमला 5 युवकों द्वारा मिलकर किया गया है।
जो वीडियो ऐसे हजार भारती द्वारा डाली गई थी। उसे वीडियो की जांच के दौरान एसएसपी देहात पुलिस की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा बताया गया कि अभी ग्रेनेड जिंदा है इसलिए पूरे इलाके को खाली करवाना शुरू कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया आज सुबह हमें सूचना ली थी कि जालंधर के गांव रायपुर में एक youtube इन्फ्लेसर के घर पर हमला हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंच इस सारे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी बुला लिया गया है।
वही इस को लेकर you tube inflensar रोजर ने बताया कि यह सब ऐसे लोगों ने फेम लेने के लिए किया है। बाकी मौके पर पुलिस आ गई है।
