सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर में बसंत पंचमी एवं मौला हुसैन जी के प्रकाश पर्व का किया गया भव्य आयोजन,पढ़े

PUNJAB Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जी नेटवर्क 2 फरवरी (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर, पंजाब में बसंत पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इसी के साथ मौला हुसैन (अ.स.) का प्रकाश पर्व भी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया।

इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम दरबार में बसंत पंचमी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की आराधना की और ज्ञान, विद्या एवं बुद्धि के आशीर्वाद की कामना की।

मौला हुसैन (अ.स.) का प्रकाश पर्व मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्ति भाव से कीर्तन किया गया और पूरे मंदिर परिसर में भजनों व जिक्र की गूंज रही। श्रद्धालुओं ने इस आध्यात्मिक वातावरण का आनंद लिया और पूरे मन से ईश्वर की आराधना की।

पूजा और कीर्तन के उपरांत भक्तों के लिए महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस आयोजन में सभी धर्मों और समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और सर्व धर्म समभाव की सुंदर मिसाल पेश की।

इस शुभ अवसर पर सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन गुरु जी ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और प्रेम, शांति व सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर सदैव इसी प्रकार समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता रहेगा।

सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर निरंतर इस संदेश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी धर्म एक हैं और प्रेम, एकता एवं सद्भाव से ही समाज में शांति स्थापित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *