पटाखों से भरे ट्रक में लगी आग,3 घंटे तक चलते रहे पटाखे, देखें वीडियो

न्यूज नेटवर्क 17 जनवरी (ब्यूरो) : पटाखों से भरे ट्रक में अचानक आग लगने के बाद पूरे इलाके में आतिशबाजी व पटाखों की गूंज से इलाका हिल गया। जिसके बाद सभी लोग अपने घरों से बाहर आ गए।और इस नजारे को देखने लगे।

यह कोई दिवाली या कोई अन्य त्योहार नही था। बल्कि मामला यह था कि एक पटाखों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने अपनी समझदारी दिखाते हुए आग लगने के तुरंत बाद ही अपने ट्रक को किसी सुनसान खाली जगह में लगा दिया। और चालक व कंडक्टर तुरंत वहां से कूद कर भाग निकले।

यह सारा मामला है। उन्नाव में पुरवा कोतवाली क्षेत्र के खरगी खेड़ा गांव का, जहां पटाखे लादकर एक ट्रक रायबरेली की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसमें अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से 3 घंटे तक पटाखे धू-धू कर जलने लगे। हालांकि गनीमत यह रही कि ट्रक चालक क्लीनर ट्रक से कूद गए थे और मौके से भाग निकले। इस हादसे में ट्रक भी जल कर राख हो गया।

घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। जिसके बाद दमकल की गाड़ीयां मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लगातार ट्रक में लदे पटाखे फूटते रहे।

यह ट्रक तमिलनाडु से करीब 30 लाख के पटाखों को लेकर बहराइच जा रहा था। जिले के दही पुरवा रोड के खरगी खेडा गांव के पास सुबह चार बजे अचानक ट्रक से निकली चिंगारी पटाखे तक पहुंच गई, जिससे आग लग गई। धीरे-धीरे ट्रक में लदे पटाखे जलने लगे। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और सारे पटाखे जलने लगे। कुछ देर तो यूं लगा कि जैसे दिवाली मनाई जा रही हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *