मेष (Aries)
आज का दिन सामान्य लाभ और उन्नति कारक रहेगा. अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दे. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहे. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी.
उपाय :-आज माता बगलामुखी की पूजा आराधना करें.
वृषभ (Tauras)
आज आलस का त्याग करें. कार्यक्षेत्र में परिश्रम करने पर ही लाभ और उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. व्यापार में आय अच्छी होगी. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय के संबंध में सावधानी आवश्यक रखें. इस संबंध में शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न ले. व्यापार मैं अधीरता से बचें. धैर्य को बरकरार रखें.
उपाय :- आज एक स्फटिक की माला अपने गले में धारण करें.
मिथुन (Gemini)
आज व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. आजीविका क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्य में सोच विचार कर निर्णय लें. विरोधी पक्ष आपकी उन्नति से जलेंगे.
उपाय :-आज शुक्र यंत्र की पूजा करें.
कर्क (Cancer)
आज व्यर्थ वाद विवाद से बचें, बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. व्यापार में अचानक धन लाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कोई विरोधी षड्यंत्र रचकर उसमें आपको फंसा सकता है. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास ना करें.
उपाय :-आज बुद्ध मंत्र का चंदन की माला पर 108 पर जाप करें.
सिंह (Leo)
आज व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. आजीविका क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यापार में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. छोटी-छोटी यात्रा के अधिक योग बनेंगे.
उपाय :-आज ॐ पीं पीतांबराय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें.
कन्या (Virgo)
आज व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ धन लाभ होगा. राजनीति में पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी मुकदमे का फैसला आपके हित में आ सकता है. रोजगार के अवसर आप उपलब्ध होंगे.
उपाय :-आज हरे कपड़े में सवा किलो साबुत मूंग रखकर दक्षिणा सहित दान करें.
तुला (Libra)
आज आपका दिन समानता लाभ और शांति दायक रहेगा. किंतु परिश्रम करने पर भी उसी अनुपात में फल प्राप्त होने में बाधाएं आएंगी. अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें. यात्रा करते समय खान-पान के प्रति सावधानियां अवश्य बरतें.
उपाय :-आज शाम के समय शनि चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज भूमि, भवन ,वाहन संबंधी कार्य में आने वाली बाधाएं कम होगी. अपने पराक्रम से कुछ नया कर दिखाएंगे. परंतु प्रारंभ में संघर्ष कुछ अधिक करना पड़ेगा. धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होगा. इष्ट मित्रों के साथ सहयोग बढ़ेगा. अधिक लोग लालच वाली स्थिति से बचें. कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से प्रभाव बढ़ेगा. व्यापारिक क्षेत्र में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे.
उपाय :-आज एक समय नमक न खाएं.
धनु (Saggitarius)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. सहयोगियों से व्यर्थ कहा सुनी हो सकती है. अपने व्यापार पर अधिक ध्यान दें. किसी व्यापारिक मित्र से सहयोग और सानिध्य मिलेगा. नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य का संचालन करना शुभ रहेगा.
उपाय :- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें. मिष्ठान भोजन का दान करें.
मकर(Capricorn)
कानूनी विवाद राजनीतिक परिचर्चा में परेशानी होगी. किसी नए विषय में जिज्ञासा होगी. महिलाओं का समय खरीदारी और साज श्रृंगार में आनंदपूर्वक बीतेगा. जीवनसाथी की चिंता सताएगी. किसी वरिष्ठ परिजन के सहयोग से अधूरा पड़ा कार्य पूरा होगा.
उपाय :-आज 10 नेत्रहीनो को भोजन कराएं.
कुंभ (Aqarius)
आज सुखद, आनंद दायक समय व्यतीत होगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. परिवार में कोई सुखद घटना घट सकती है. नौकरी में उच्चाधिकारी का वरदहस्त बना रहेगा. किसी योजना कार्य योजना को आप गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं.
उपाय :-आज रामचरितमानस का पाठ करें.
मीन (Pisces)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद से अथवा किसी सहयोग सहयोगी से मतभेद हो सकते हैं. कभी खुशी तो कभी तनावपूर्ण माहौल बन सकता है. महत्वपूर्ण योजना स्थगित हो सकती है. महिलाओं का समय हास्य परिहास में बीतेगा. कार्य आरंभ कीजिए भाग्य का सितारा चमकेगा.
उपाय :-आज श्री हनुमान जी को तेल में मिले हुए सिंदूर का लेपन करें.
