जालंधर 24 मार्च (ब्यूरो) : सोमवार को जालंधर के देश भगत यादगार हाल में (skm) संयुक्त किसान मोर्चा के साथ साथ अन्य यूनियनों के सदस्य द्वारा शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ हुए अत्याचारों को लेकर मीटिंग की गई। इस मीटिंग के दौरान फैसला लेते हुए उन्होंने 28 मार्च को पंजाब में जबर विरोधी दिवस मनाने जा रहे है। इस दिन पंजाब के हर जिले के डीसी ऑफिस का घिराव करने का निर्णय लिया है।
जानकारी देते हुए संतोख सिंह संधू ने बताया कि आज संयुक्त किसान मोर्चा जालंधर और इसके साथ सभी यूनियनों ने आज देश भगत यादगार हाल मीटिंग की गई। जिसमें यह फैसला लिया गया कि 28 मार्च को जबर विरोधी दिन मनाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिन पंजाब के हर जिले के डीसी ऑफिस का बड़े स्तर पर 4 घंटे धरने लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जो किसानों पर अत्याचार किया गया है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। में सरकार बने को 3 साल हो चुके हैं।
लेकिन इन तीन सालों में अभी तक जो उन्होंने वादे किए थे कि एमएसपी लागू कर दी जाएगी। वह भी अभी तक लागू नहीं की। सरकार ने जो पीला पंजा चलाया है। वह कतई बर्दाश नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जो नशे के कारोबारियों पर पीला पंजा चला रही है। वह तो छोटे नशा तस्कर है। नशा बेचने वाले बड़े कारोबारियों को तो यह हाथ नहीं डाल रही।
