शंटी की नकली नोट की योजना फेल, पंजाब पुलिस ने घर में पकड़ा

CRIME PUNJAB ZEE PUNJAB TV

शंटी की नकली नोट की योजना फेल, पंजाब पुलिस ने घर में पकड़ा

न्यूज़ नेटवर्क 23 दिसंबर (ब्यूरो) : अबोहर की जम्मूबस्ती इलाके में नगर थाना नंबर-1 की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नकली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5200 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब में नकली नोटों के नेटवर्क से जुड़ा यह मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी इन नकली नोटों को बाजार में सप्लाई करता था।

आरोपी की पहचान नरेश कुमार उर्फ शंटी के रूप में हुई है, जो जम्मूबस्ती गली नंबर-3 का निवासी है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नरेश अपने घर पर ही कलर प्रिंटर की मदद से नकली नोट तैयार करता था और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर खपाता था।

थाना सिटी-1 के प्रभारी रविन्द्र भीटी ने बताया कि हवलदार जगजीत सिंह को सूचना मिली थी कि आरोपी नकली नोट तैयार कर बाजारों में सप्लाई कर रहा है। सूचना के अनुसार आरोपी नए बन रहे बाईपास सीड फार्म रोड पर किसी व्यक्ति को जाली नोट देने के लिए इंतजार कर रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड की और आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 5200 रुपये की नकली करेंसी बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह कब से नकली नोट बना रहा था, इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है और अब तक कितनी जाली मुद्रा बाजार में खपाई जा चुकी है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *