जालंधर : पूर्व मंत्री को ED ने इस मामले में किया गिरफ्तार

CRIME JALANDHAR POLITICS PUNJAB Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 15 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पिछली सरकार कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत को ED (Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। धरमसोत को गिरफ्तार करने के बाद ED के अधिकारियों ने जालंधर के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। जिसके बाद वह अपने साथ ले गए।

 

गौरतलब है कि धर्मसोत कांग्रेस की पूर्व सरकार के समय, जब कैप्टन अमरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री थे, तब पंजाब में वन मंत्री के पद पर तैनात रहे हैं। जालंधर के ई.डी. विंग की तरफ से पिछले दिनों धर्मसोत के अमलोह स्थित घर पर रेड की गई थी, इस दौरान धर्मसोत के साथ-साथ वन विभाग के जुड़े कुछ अन्य आफिसरों तथा ठेकेदारों के घरों पर भी रेड हुई थी।

 

वहीं बता दे कि इस मामले में पंजाब सरकार की तरफ से भी जांच की जा रही है तथा पंजाब के विजीलैंस विभाग ने वन विभाग में पेड़ों के हुए घोटाले को लेकर एक मामला दर्ज किया था, जिसमें धर्मसोत को गिरफ्तार भी किया गया था। कुछ देर पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आए थे।

 

यहां बता दे कि कुछ दिन पहले कांग्रेस और अन्य पार्टियों द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ हाथ मिलाकर एक गठ जोड़ किया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी आज पंजाब में पूर्व कांग्रेसी मंत्री पर यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *