जालंधर : चौगिट्टी की और जाने वाले वाहन धीरे से चलाएं अपने वाहन,क्योंकि…

Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर : चौगिट्टी की और जाने वाले वाहन धीरे से चलाएं अपने वाहन,क्योंकि…

जालंधर 2 सितंबर (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर में लगातार हो रही बारिश के चलते अमृतसर लुधियाना नेशनल हाईवे पर स्थित चौगिट्टी फ्लाईओवर के ऊपर सड़क पर दरार आ गई। कोई बड़ा हादसा न हो जाए,जिसके चलते वहां पर उस हिस्से में बैरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है।

इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर जहां पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। जिसके बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया।

वहीं दूसरी और पुलिस ने लम्मा पिंड चौक के पास साइन बोर्ड लगा कर हैवी व्हीकल्स को डायवर्सन दे दिया है। जिसमें यह हैवी व्हीकल लम्मा पिंड चौक से होते हुए वाया जडू सिंघा से होते हुए रामामंडी की और आकर लुधियाना की और जाएंगे। पुलिस ने यह डायवर्सन इसलिए दिया है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *