जालंधर : फिल्मी स्टाइल मेडिकल स्टोर में लूट, नकाबपोशों ने मात्र 35 से 40 सेकेंडों में दिया अंजाम,भीड़ ने एक को किया काबू, देखें CCTV

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर : फिल्मी स्टाइल मेडिकल स्टोर में लूट, नकाबपोशों ने मात्र 35 से 40 सेकेंडों में दिया अंजाम,भीड़ ने एक को किया काबू, देखें CCTV

जालंधर 30 सितंबर (ब्यूरो) : सोमवार की शाम को शहर के लद्देवाली इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब कृष्णा मेडिकल स्टोर में फिल्मी स्टाइल में दाखिल हुए दो नकाबपोश युवक चंद सेकेंडों में लूट को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस सारी घटना के वक्त दुकान का मालिक बलविंदर अकेला मौजूद था । जब व्यस्त सड़क और भारी ट्रैफिक के बावजूद, लुटेरे वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में सफल हो गए। हालांकि इस पूरी घटना के बाद आस पास के लोगों ने तुरंत एकत्रित होकर एक लुटेरे को काबू कर लिया। जबकि दो अन्य वहां से भागने में कामयाब हो गए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

 

वहां लगे CcTv कैमरों में देखा जा सकता है कि दुकान का मालिक जब अंदर बैठा हुआ था। कि तभी दो लुटेरे अपना मुंह ढककर दुत्कार के अंदर दाखिल होते है। जिसके बाद दुकान के मालिक को वह कुल्हाड़ी से डराने की कोशिश करते दिखाई दे रहे है। जिस पर दुकान के मालिक ने उनसे जान छुड़वाकर अंदर की और चला गया । जिसके बाद एक लुटेरा दुकान के काउंटर के अन्दर की साइड जाने के बाद कैश काउंटर से कैश निकलता और फरार हो गया। जबकि दूसरा नकाबपोश लुटेरा पहले ही गेट के पास खड़ा था।

 

तभी आसपास के लोगों ने जब यह सब देखा तो शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया। इसी दौरान लुटेरे उनके केश काउंटर से करीब 5,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए भागते समय एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *