एक्टिवा सवार तीन युवकों ने पहले बनवाई भेलपुरी ,फिर कर दिया यह कांड, CCTV में हुए कैद
न्यूज नेटवर्क 8 अगस्त (ब्यूरो) : सोशल मीडिया पर एक CCTV FOOTAGE बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। जहां ACTIVA पर आए तीन युवकों ने स्कूल के बाहर खड़े भेलपुरी वाले से पहले भेलपुरी बनवाई फिर उसके बाद तेजधार हथियार से उस ठेले वाले को लूटकर फरार हो गए।
यह वीडियो जालंधर के हरबंस नगर की बताई जा रही है। जहां एक स्कूल के बाहर खड़े भेलपुरी के ठेले वाले को भी इन युवकों ने नहीं बख्शा।


