जालंधर : पार्किंग नू लै के पै गया पंगा, हो गए गुत्थम-गुत्था

जालंधर 22 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के बस स्टैंड के नजदीक बना आरटीए दफ्तर में उस समय हंगामा हो गया।

जब टेस्ट ड्राइव देने आए मां और उसकी बेटी पर पार्किंग वालों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं वहां पर एक महिला और एक आदमी ने भी उन मां बेटी के साथ मारपीट की।
जानकारी देती हुई ज्योति ने बताया कि वह आर टी ए ऑफिस में टेस्ट ड्राइव के लिए आई थी। जहां पर पार्किंग के जब पैसे मांगे तो हमने पहले ₹10 पकड़ाए। उसके बाद हमने पूरे पैसे दे दिए। लेकिन वहां मौजूद एक महिला ने पहले दूर से थप्पड़ मारने का इशारा किया।जब उक्त महिला से पूछा गया कि तू ऐसा क्यों कर रही है। तो उसने कहा मैं इशारा नहीं मैं थप्पड़ भी मारूंगी। जब उसको इस थप्पड़ का पूछा गया। तो उक्त महिला पहले मेरे साथ हाथापाई करने लगी। जिसके बाद मेरी बेटी पीछे से आ रही थी। तो एक अन्य व्यक्ति ने उसके साथ भी हाथापाई की। वहीं पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा वीडियो भी बना ली गई। जो अब आग की तरह वायरल हो गई है। साथ ही उसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। लेकिन उसके बाद भी उनको हमने कहा कि आप यहीं पर माफी मांग लो,लेकिन उन्होंने एक बार भी माफी नहीं मांगी।बल्कि अपनी अकड़ दिखाने लगे। ज्योति की बेटी ने बताया कि जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बिल्कुल ही ठप हो चुकी है। इसीलिए यहां का यूथ शहर छोड़ विदेशों की ओर भाग रहा है।क्योंकि यहां पर रहना अब खतरे से खाली नहीं है।
इस मामले को लेकर चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि महिला की तरफ से हमें शिकायत आई है। हम इस शिकायत को दर्ज कर जांच पड़ताल करेंगे।जांच के बाद जो भी सच सामने आएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *