भाना सिद्धू की धमकी के बाद मसीही प्रतिनिधिमंडल की DGP से मुलाकात: क्रिसमस शोभायात्रा पर मिली पूरी सुरक्षा की गारंटी
न्यूज़ नेटवर्क 10 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब में क्रिसमस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर उठी चिंताओं के बीच बुधवार को पास्टर गौरव के नेतृत्व में मसीही समुदाय का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस मुख्यालय में DGP से मिला।
मसीही भाईचारे के पंजाब प्रधान गौरव ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही थी कि क्रिसमस और शोभायात्राओं को रोका जाएगा। जालंधर में भाना सिद्धू ने भी शोभायात्रा का विरोध करने की बात कही थी। इसी मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिनिधिमंडल ने DGP से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल के अनुसार DGP ने आश्वासन दिया कि पंजाब में हर स्थान पर क्रिसमस शोभायात्राएं निकाली जा सकेंगी। किसी को भी धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा डालने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
DGP ने सभी SSP और पुलिस कमिश्नरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्रिसमस से जुड़े सभी कार्यक्रमों चर्च, पास्टर्स और शोभायात्राओं की सुरक्षा पुख्ता की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की रुकावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समुदाय के नेताओं ने पंजाब पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें भरोसा मिला है कि इस बार क्रिसमस पूरी शांति और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और त्योहार की तैयारियों पर ध्यान दें।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या आती है, तो वह तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रतिनिधियों से संपर्क कर सकता है। समुदाय ने एक स्वर में कहा कि प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर किसी भी चुनौती का सामना किया जाएगा और त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जाएगा।


