सतलुज नदी के बांध टूटने की खबरों के बीच प्रशासन का बड़ा बयान

Featured POLITICS PUNJAB ZEE PUNJAB TV

सतलुज नदी के बांध टूटने की खबरों के बीच प्रशासन का बड़ा बयान,बांध टूटने को लेकर एक वीडियो भी आई सामने, देखें वीडियो

न्यूज नेटवर्क 5 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गाँव ससराली कॉलोनी में सतलुज नदी पर बने धुस्सी बांध के टूटने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर भूत तेजी से वायरल हो रही है। वहीं दूसरी और लोगों में दहशत का माहौल है।

 

इस बारे में बात करते हुए, मौके पर पहुँचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियाँ और डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि अभी तक सतलुज नदी के धुस्सी बांध को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है।

उन्होंने बताया कि सतलुज नदी में पानी पहले से कम हो गया है, जिसके चलते प्रशासन बांध को और मज़बूत करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, फ़िलहाल ज़िला प्रशासन बांध को मज़बूत करने के लिए उचित प्रबंध कर रहा है। मौके पर प्रशासन, भारतीय सेना, NDRF और ग्रामीण एकजुट होकर बांध को मज़बूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *