Jalandhar सहित पूरे Punjab में PRTC और PUNBUS रोडवेज ठेका कर्मियों ने किया बसों का चक्का जाम, देखें वीडियो

JALANDHAR POLITICS PUNJAB Travel ZEE PUNJAB TV

Jalandhar सहित पूरे Punjab में PRTC और PUNBUS रोडवेज ठेका कर्मियों ने किया बसों का चक्का जाम, देखें वीडियो

जालंधर 9 जुलाई (ब्यूरो) : बुधवार को पूरे पंजाब भर में PRTC और PUNBUS रोडवेज के ठेका कर्मचारियों का 3 दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे और बसों का चक्का जाम आज सुबह से ही कर दिया गया है। यह एलान पंजाब रोडवेज, पनबस/पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा किया गया है। यूनियन के मुताबिक 9 जुलाई से 11 जुलाई तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई यानी कल वीरवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर धरना दिया जाएगा।

https://youtu.be/yaNRyc-NjLQ?si=1ugMIsNFf7iZjjIN

ऐसे में आम जनता को आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सैकेटरी भूपिंदर सिंह ने कहा कि 2011 से पनबस के आने के दौरान उनकी मांगे चल रही है। कोर्ट की ओर से ऑर्डर भी ठेका कर्मियों को पक्का करने के आदेश दे दिए है, लेकिन ना तो पिछली सरकारें उनकी मांगों को पूरा कर रही है और ना ही अब उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है। 30 तारीख को मुख दफ्तर का कर्मियों द्वारा घेराव भी किया गया था, लेकिन कोई हल नहीं हुआ। एक साल पहले 1 जुलाई को सीएम भगवंत सिंह मान ने साथ भी मुख्य मांगों को लेकर मीटिंग हो चुकी है। उनका कहना है कि मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते मजबूर होकर उन्हें हड़ताल करनी पड़ रही है।

प्रधान विक्रजीत सिंह ने कहाकि काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर स्थगित करते आ रहे हैं। कुछ समय पहले कबाना होटल में मुख्यमंत्री के साथ नेताओं की बैठक हुई थी, उस दौरान उन्होंने जल्द ठेकेदारी सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा। यूनियन का कहना है कि 3 साल हो गए उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री ट्रांसपोर्ट मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भी लिखित में पत्र दिया है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रहीं। जिसके चलते उन्होंने 3 दिन हड़ताल करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा पहले ही पंजाब में 3 दिन के लिए पीआरटीसी व पंजाब रोडवेज के ठेका मुलाजिम हड़ताल पर जाने का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में आज से ही यह हड़ताल शुरू कर दी गई है। यह एलान पंजाब रोडवेज, पनबस/पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *