जालंधर 11 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर में बड़ रहे क्राइम को लेकर आज जालंधर Commissionerate Police ने पीसीआर के मुलाजिमों को फील्ड में उतारा है। जो हर थानों के एरिया में गश्त किया करेंगे। शहर के 14 थानों को एक एक पीसीआर टीम को तैनात किया गया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे नीले वाले लिंक पर क्लिक करें व पेज को फॉलो और शेयर भी करें
https://www.facebook.com/share/v/2T5r1PUaf5VprKV3/?mibextid=oFDknk
बुधवार को जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आज इसे हरी झडी देकर फील्ड में उतारा है। साथ ही वहां मौजूद एसीपी हेड क्वार्टर ममोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पीसीआर टीमें जालंधर
Commissionerate Police की और से जालंधर के 14 थानों को एक एक मोटरसाइकिल दिया गया है। जोकि अपने थाने के एरिया में गश्त किया करेंगे। इससे बड़ रहे क्राइम पर भी नकेल कसी जायेगी। अगर कहीं भी कोई भी वारदात होती है तो लोग उसकी सूचना कंट्रोल रूम में देते है। जिसके बाद यह टीम तुरंत उस मौके पर पहुंचेगी।