अंतिम संस्कार की लकड़ी को लेकर बवाल, दो गुटों में भिड़ंत

CRIME Featured Haryana NATIONAL ZEE PUNJAB TV

अंतिम संस्कार की लकड़ी को लेकर बवाल, दो गुटों में भिड़ंत

न्यूज़ नेटवर्क 21 नवंबर (ब्यूरो) : हरियाणा के नूंह जिले के बिस्सर अकबरपुर गांव में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी इकट्ठा करने गए लोगों पर विवादित जमीन को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा हो गया। इस झड़प में एक ही परिवार के आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक झगड़े के दौरान लाठी-डंडों के साथ गोलीबारी भी हुई।

 

शिकायतकर्ता राजा ने बताया कि रिश्तेदार धर्मबीर के निधन के बाद वह अपने भाई उदल और बेटे दीपांशु के साथ चिता के लिए लकड़ी लेने पंचायत की जमीन पर पहुंचे थे। इसी दौरान प्रतिद्वंद्वी पक्ष के करीब नौ लोग बाइक, स्कूटर और कार पर सवार होकर आए। उनके पास कथित तौर पर बंदूक, चाकू, डंडे और लोहे की रॉड थीं।

आरोपियों ने पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि यह जमीन उनकी है और वे किसी को भी यहां से लकड़ी नहीं लेने देंगे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सतबीर ने उदल के सिर पर डंडे से वार किया, जबकि रामदेव ने उदल को बचाने पहुंचे रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसके हाथ में चोट लगी। सोनू भी गोली का शिकार हो गया। वहीं नवीन ने अभिषेक पर चाकू से हमला किया, जिससे उसके कान पर गहरी चोट आई। गांव वाले जुटे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *