दिल दहला देने वाली वारदात : ‘Lady Killer’ को गिरफ्तार करने पर हुए खौफनाक खुलासे,अपने बेटे सहित इतने बच्चों का कर चुकी कत्ल,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 3 दिसंबर (ब्यूरो) : पानीपत के इसराना क्षेत्र के नौल्था गांव में छह वर्षीय बच्ची विधि की मौत के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। पुलिस ने जिस महिला को गिरफ्तार किया है, वह पहले भी अपने ही बेटे समेत चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। आरोपी महिला की पहचान पूनम के रूप में हुई है, जो सोनीपत के भावड़ गांव की रहने वाली है और उसके पति का नाम नवीन है।
पानी के टब में डुबोकर की गई हत्या
सोमवार को नौल्था गांव में शादी समारोह के दौरान बच्ची विधि अचानक लापता हो गई थी। लगभग एक घंटे की खोजबीन के बाद बच्ची की दादी ओमवती पहली मंजिल पर बने स्टोर रूम तक पहुंचीं। वहां कमरे का कुंडा लगा हुआ था। दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि कमरे में रखे पानी के टब में विधि का सिर डुबा हुआ है जबकि पैर नीचे जमीन पर थे। तुरंत बच्ची को बाहर निकाला गया और एनसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दादा ने जताई थी हत्या की आशंका
बच्ची के दादा, सेवानिवृत्त एसआई पाल सिंह, ने शुरुआत से ही हत्या की आशंका जताई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार को सौंप दिया था।

जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि बच्ची की हत्या उसी की रिश्ते में चाची पूनम ने की है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी महिला पहले भी बच्चों को मार चुकी है—
2023 में अपनी ननद की बेटी और अपने ही बेटे की हत्या
अगस्त 2025 में सिवाह गांव में एक और बच्ची की हत्या
इस प्रकार अब तक आरोपी महिला चार बच्चों की हत्या कर चुकी है। पुलिस इसे ‘साइको किलर’ केस के रूप में देख रही है।
शादी में शामिल होने आया था परिवार
पाल सिंह का परिवार सोनीपत के रामनगर में रहता है और वे रिश्तेदार सतपाल के बेटे अमन की शादी में शामिल होने नौल्था गांव आए थे। बारात निकलने के बाद पुरुष सदस्य समारोह के लिए चले गए थे। कुछ देर बाद फ़ोन पर विधि के गायब होने की सूचना आई, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई।


