जालन्धर 3 जुलाई (ब्यूरो) : साइबर ठगों ने ठगी का एक नया फॉर्मूला ढूंढ निकाला है। इस फॉर्मूले को अप्लाई करने के बाद ठगों ने जालंधर के एक उद्योगपति की पत्नी के नाम पर उनके परिचितों से लाखों रुपए ठग लिए हैं। जालन्धर के स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज के जाने माने उद्योगपति रविंदर धीर के घर में ठगी की है। ठग ने चेतन धीर की पत्नी से इंटरनेट की शिकायत दूर करने नाम पर मोबाइल पर 401 नं के साथ जिस नंबर से कॉल आई थी। उसे डायल करने के लिए कहा,जैसे ही महिला ने यह नं डायल किया उसकी मेल और वॉट्सऐप सब हैक हो गए।
उद्योगपति चेतन धीर ने बताया कि ठग ने उनकी पत्नी के मेल, पासवर्ड, मोबाइल, वॉट्सऐप हैक करने के बाद उनके परिजनों को मैसेज करने शुरू कर दिए। उसने उनके परिचितों को तुरंत पैसे डालने के लिए कहा। चेतन धीर ने कहा कि ठग ने सारा सिस्टम हैक करके लाखों रुपए की ठगी कर ली। उन्हें भी इस ठगी के बारे में उस वक्त पता चला जब रिश्तेदारों और परिचितों ने पैसे मांगने की वजह पूछी। ठगों ने फोन कर चेतन धीर की पत्नी को कहा कि उनकी कोई इंटरनेट को लेकर शिकायत आती थी। इस पर उन्होंने कहा की हां आपका नेट धीमे से चल रहा था। इस पर साइबर ठग ने कहा कि आपने अपने मोबाइल पर आया कोई ओटीपी मेरे साथ शेयर नहीं करना है और न ही भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक करना है। वह कंपनी से बोल रहा है आपने अपना पासवर्ड भी उन्हें नहीं बताना है। आपने सिर्फ अपने मोबाइल फोन से 401 नं के साथ जिस नंबर से कॉल आई है इसे डायल करना है। इसके बाद जैसे ही उद्योगपति चेतन धीर की पत्नी ने डायल किया तो उनकी मेल, मेबाइल, वॉट्सऐप पासवर्ड सबकुछ साइबर ठग ने हैक कर लिया। इसके बाद उसने उनके परिचितों के मैसेज भेजने शुरू कर दिए, कि उन्हें पैसों की जरूरत है और वह पैसे भेजें। चेतन धीर द्वारा जालंधर पुलिस कमिश्नर को कंप्लेंट दी गई है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल का कहना है कि इस पर जल्द एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उसके साथ जालंधर के लोगों को मैसेज दिया है कि जब भी फोन पर कोई भी आपसे ओटीपी जा कोई और डिटेल मांगे तो उसको नहीं बतानी चाहिए और ऐसे फ्रॉड़ों से सावधान रहना चाहिए।