शादी समारोहों से शुरू होती थी साजिश, फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला काबू,पढ़े

CRIME Featured NATIONAL PUNJAB ZEE PUNJAB TV

शादी समारोहों से शुरू होती थी साजिश, फर्जी दुल्हन बनकर ठगने वाली महिला काबू,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 21 जनवरी (ब्यूरो) :
शादी का झांसा देकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह की सरगना महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटवी चौकी पुलिस ने आरोपी महिला को पंजाब के धुरी स्थित जनता नगर इलाके से काबू किया। इस गिरोह के सात अन्य सदस्य पहले ही पुलिस हिरासत में हैं। आरोपी महिला अब तक तीन शादियां कर ससुराल पक्ष से लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार महिला की तलाश में लंबे समय से हरियाणा और पंजाब में दबिश दी जा रही थी। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। चौकी प्रभारी एसआई भंवर सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी महिला ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया और इस गिरोह में पंजाब व हरियाणा के कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

 

जांच में सामने आया है कि गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। गिरोह के सदस्य शादी समारोहों में जाकर कुंवारे युवकों की जानकारी जुटाते थे और फिर शादी का प्रस्ताव रखकर बातचीत शुरू की जाती थी। शादी के कुछ दिन बाद ही दुल्हन फेरा डालने या किसी बहाने से घर से निकलती और वर पक्ष से मिले गहने, नकदी व शगुन की रकम लेकर फरार हो जाती थी।

 

वारदात के बाद गिरोह के सभी सदस्य तुरंत अपना ठिकाना बदल लेते थे और इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाते थे। इस मामले में गांव जटवाड़ निवासी तेजिंद्र सिंह की शिकायत पर पंजोखरा थाना पुलिस ने 9 मार्च 2025 को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला ने इसी तरीके से अलग-अलग जगहों पर तीन शादियां कीं और हर बार ससुराल वालों को ठगकर फरार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *