इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंकों के साथ किया टॉप,पढ़े

EDUCATION JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 13 मई (ब्यूरो) : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई) द्वारा प्रत्येक वर्ष 2024-25 के घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परिणाम में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा नूरपुर रोड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते विद्यालय का नाम रोशन किया।

लोहारां ब्रांच में ह्यूमैनिटीज में तृषा अरोड़ा ने 99% अंकों के साथ टॉप किया। ग्रीन मॉडल टाऊन ब्रांच में योजित वर्मा ने कॉमर्स में 98.6%, लोहारां में हरप्रीत पॉल ने 97.8% अंक प्राप्त किए।

ग्रीन मॉडल टाऊन की पलाक्षी ने मेडिकल में 97.6% अंक तथा अर्पित गुप्ता ने नॉन मेडिकल में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। ग्रीन मॉडल टाउन में कॉमर्स स्ट्रीम में समायरा बदान 96.6% तथा अवलीन चौहान ने 96.4% अंक हासिल किए जबकि नॉन मेडिकल में एकमबीर सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए।

लोहारां ब्रांच में यशिका सिंगला ने 95.8 % शुभि सिंह ने 95.4 % अंक प्राप्त किए। कुल 46 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 137 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

 

विभिन्न विषयों …पेंटिंग में कुल 13, अकाउंटेंसी में 2, बिजनेस स्टडी में 2, फिज़िकल एजुकेशन में 1, इनफॉरमेशन प्रैक्टिसेज में 1, पॉलिटिकल साइंस में 1 व कत्थक में 2 विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक 100 प्राप्त किए।

 

तीनों स्कूलों के प्राचार्यों राजीव पालीवाल (ग्रीन मॉडल टाउन), कुमारी शालू सहगल (लोहारां), जसमीत बक्शी (नूरपुर रोड) ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करके उन्हें प्रोत्साहित किया।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को बधाई दी और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *