व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे,अपने मन को इधर उधर न भटकने दे,यात्रा में सजग एवं सावधान रहे,जाने आज का राशिफल

Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

मेष (Aries)
आज नौकरी में पदोन्नति साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के योग है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

उपाय :- श्री हनुमान जी को गोंद एवं चूरमे के लड्डू का भोग लगाएं.

वृषभ (Taurus)
आज कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों की हां में हां मिलाते रहे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में मन लगाएं. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दें.

उपाय :- ॐ गोपालाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 21 बार जाप करें.

कर्क (Cancer)
आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में आपकी बौद्धिक क्षमता एवं अनुभव की सराहना होगी. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में मन मुताबिक पद से मिलने के योग हैं.

उपाय :- श्री गणेश जी को मोदक अर्पित करें.

सिंह (Leo)
आज कार्यक्षेत्र में ज्यादा जोखिम लेने से बचें. व्यापार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे भविष्य में बड़ा लाभ होगा. नौकरी में नौकर चाकर का शुभ बढ़ेगा. कोई नवीन दायित्व मिल सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश, विदेश यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा.

उपाय :- गोमूत्र से प्रतिदिन दांत साफ करें. गोमूत्र घर में रखें.

कन्या (Virgo)
आज व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. किसी कार्य के बनते बनते विघ्न बाधा आ जाएगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से व्यर्थ वाद हो सकता है. लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. यात्रा में सजग एवं सावधान रहे.

उपाय :- बंदरों और काले कुत्तों को लड्डू खिलाने से भी शनि के कुप्रभाव का शमन होता है.

तुला (Libra)
आज बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. राजनीति में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. नवीन व्यापार शुरू कर सकते हैं. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा.

उपाय :- प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करने से आपकी कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

वृश्चिक (Scorpio)
आज नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. रोजी रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को आज रोजगार मिलेगा. राजनीति के क्षेत्र में संलग्न लोगों को जन समर्थन मिलेगा.

उपाय:- अपनी कार्य करने अथवा पढ़ाई करने वाली इमेज पर सामने सरस्वती मंत्र सफेद कागज पर लाल पेन से लिखकर लगा दें जिससे आपकी दृष्टि उस पर रहे.

धनु (Sagittarius)
आज कोई शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा. नौकरी लगने के संबंध में बुलावा आ सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कंपनी की मीटिंग हेतु दूर देश जाना पड़ सकता है. व्यापार में नई साझेदारी में वृद्धि होगी. जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा.

उपाय :- भगवान शिव जी की पूजा करें. ॐ नमः शिवाय मंत्र का जप करें.

मकर (Capricorn)
आज कार्य क्षेत्र में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. कार्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार में कुछ संघर्ष अधिक हो सकता है. नौकरी में अधीनस्थ से घनिष्ठता बढ़ेगी.

उपाय:- आज माता का सम्मान करें. शिव आराधना करें.

कुंभ (Aquarius)
आज आपके लिए दिन लाभ उन्नति कारक रहेगा. धीरे-धीरे कार्य बनेंगे. किसी पर अधिक विश्वास न करें. आप अपने ऊपर भरोसा रखें. अपनी सूझबूझ से निर्णय लें. पारिवारिक समस्याओं को लेकर मानसिक उलझनें बढ़ सकती हैं. संयम रखें. किसी को कटु वचन न कहें. योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें.

उपाय :- आज सूर्योदय के समय धरती पर कड़वा तेल या शराब गिराए.

मीन (Pisces)
आज कार्य क्षेत्र में संघर्ष बढ़ सकता है. कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है. व्यापार में कार्य करने वाले लोगों को स्थिति सुधर जाएगी. नौकरी करने वाले लोगों को नौकरी में परिश्रम बढ़ सकता है. नवीन व्यापार योजना आदि बनेगी तथा भविष्य में इसका अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे.

उपाय:- आज केले के वृक्ष का हल्दी चने की दाल पीले फूल धूप दीप से पूजन करें. बुजुर्गों का सम्मान करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *