जालंधर : पुलिस के हत्थे चढ़े बोलरो कार में लूट करने वाले लुटेरे,20 वारदाते हुई ट्रेस

जालंधर 28 दिसंबर (ब्यूरो) : महानगर में बीते दिनों से हो रही लूट की वारदातों को बोलोरो गाड़ी में अंजाम देने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से एक बोलेरो गाड़ी और 15 मोबाइल बरामद हुए हैं जो कि इन्होंने लूट दौरान लोगों से हथियारों के बल पर छीने थे।

 

नीचे पढ़े कहां कहां दिया लूट की वारदातों को अंजाम

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बुधवार को मकसूदा सब्जी मंडी के पीछे नागरा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। जिस दौरान उन्हें उनके खबरों ने एक सूचना दी की बोलेरो कर में सवार तीन युवक जोकि लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं वह इस साइड आ रहे हैं। पुलिस ने उक्त गाड़ी को रोकने लगे तो उक्त तीनों गाड़ी से निकल कर भागने लगे। भागने की कोशिश दौरान उनको कुछ चोटें भी लगी।जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जब तलाशी ली तो उसमें से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और लुटे हुए 15 मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। तीनों आरोपियों को पहचान गुरशरण सिंह उर्फ गोलू निवासी गांव वरियाणा,सुनील कुमार उर्फ शीलू निवासी वरियाणा व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी वरियाणा जालंधर के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी विशाल निवासी वरियाणा अभी फरार है। पुलिस ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली बोलेरो गाड़ी,15 मोबाइल बरामद किए है।

जाने कहां कहां इन्होंने दिया वारदातों को अंजाम

1 मंड गांव के नजदीक पैदल जा रहे व्यक्ति से छीना OPPO का मोबाइल

2 ड्रोना गार्डन के सामने एक व्यक्ति से एक आईफोन व एक सोने की चैन

3 नवंबर के आखिर में एक व्यक्ति से छीना कीपैड वाला फोन

4 verka milk प्लांट चौक के पास एक्टिवा सवार से छीना OPPO का फोन

5, 5-6 दिसंबर की रात रेहड़ी वाले से छीने 5 हजार रुपए

6 साइकिल सवार से छीना one plus का मोबाइल

7 सर्जिकल कॉम्प्लेक्स में एक्टिवा सवार से छीना मोबाइल

8 डी ए वी पुल के नजदीक नहर के साथ जाते रोड पर से एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल छीना

9 डी ए वी पुल के नजदीक नहर के साथ जाते रोड पर से एक सेमसंग कंपनी का मोबाइल छीना

10 संगल सोहल रोड पर पैदल जा रहे व्यक्ति से vivo का मोबाइल छीना

11 लेदर कॉम्प्लेक्स के नजदीक ड्रेन के पास से पैदल जाते व्यक्ति का OPPO mobile छीना

12 बस स्टेंड के नजदीक एक्टिवा स्वार महिला को रोक उसकी कानो की बालियां छीनी

13 24 दिसंबर को डिफेंस कॉलोनी से कैंट रोड पर से एक टेक्नो कंपनी का मोबाइल छीना

14, 24 दिसंबर शाम के समय बाबू लाभ सिंह नगर नहर के पास से एक vivo कंपनी का मोबाइल छीना

15, 24 दिसंबर मकसूदा से नागरा रोड पर साइकिल सवार से एक vivo व एक कीपैड वाला फोन छीना

16, 10 दिन पहले एक व्यक्ति से 7000 रुपए कैश व एक मोबाइल फोन छीना

17, 12 दिन पहले मकसूदा मंडी के नजदीक एक मोबाइल फ़ोन छीना

18 , ट्रांसपोर्ट नगर के नजदीक लगने वाली सब्जी मंडी में से एक व्यक्ति से OPPO कंपनी का मोबाइल फोन छीना

19 , 22 दिसंबर शाम के समय बाबू लाभ सिंह नगर नहर के पास एक व्यक्ति से redmi कंपनी का मोबाइल फोन छीना

20, 15 दिन पहले बाबू लाभ सिंह नगर साइकिल सवार से Vivo कंपनी का मोबाइल फोन छीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *