पुलिस पर फायरिंग,SHO को लगी गोली,मुठभेड़ के बाद बदमाशों को पकड़ा,पढ़े
न्यूज नेटवर्क 19 जनवरी (ब्यूरो) : दोराहा थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसपी पवनजीत चौधरी ने बताया कि दोराहा पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में दोराहा से कैंटोनमेंट रोड की ओर आ रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में नाकाबंदी की। जैसे ही आरोपी की गाड़ी वहां पहुंची, उसने पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो सीधे पुलिस वाहन में टक्कर मार दी और मौके से फरार होने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और तीन गोलियां चलाईं। इनमें से दो गोलियां पुलिस वाहन को लगीं, जबकि एक गोली थाना प्रभारी आकाश दत्त के सीने पर जा लगी।
गनीमत यह रही कि एसएचओ आकाश दत्त ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी, जिससे उनकी जान बच गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे उसके एक साथी के साथ मौके से काबू कर लिया।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


