चार दिन पहले लूटी कार में दिया वारदात को अंजाम,घटना CCTV में कैद, देखें VIDEO

 

कपूरथला 19 जनवरी (ब्यूरो) : काला संघिया में एक पेट्रोल पंप पर आए दो कार सवार युवकों ने पहले कार में पेट्रोल डलवाया, फिर पिस्तौल के बल पर कारिंदे से 10 हजार रुपये नकदी लूट कर फरार हो गए। इस घटना की CCTV भी सामने आई है। जिसमें लुटेरे लूट के बाद फरार होते दिख रहे है।

 

संबंधित थाना की पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जिस कार में वारदात को अंजाम दिया, वह कार जंडियाला गुरु से चार दिन पहले छीनी गई थी। जिस मामले की FIR नं. 12 जंडियाला गुरु में दर्ज है। इसकी पुष्टि काला संघिया चौंकी इंचार्ज एएसआई पाल सिंह ने करते हुए बताया कि सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

पेट्रोल पंप के मालिक वरिंदर कुमार निवासी 9-सी नर्सरी रोड माडल टाउन जालंधर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नकोदर रोड पर काला संघिया क्षेत्र में उसका विजय सर्विस पेट्रोल पंप है। जहां पर छह कारिंदे काम करते हैं। वह हर रोज सुबह 11 बजे पंप पर जाता है तथा शाम को वापस जालंधर आ जाता है। उसके जाने के बाद ही कारिंदे ही पंप का काम संभालते हैं। बुधवार को लगभग सवा ग्यारह बजे वह अभी घर पर ही था कि पंप मैनेजर राजिंदर सिंह ने फोन पर बताया कि एक आई टवेंटी सफेद रंग की कार आई थी। जिसमें से एक नौजवान गाड़ी से उतरा तथा तीन हजार रुपये का तेल डलवाया। जिसके बाद एक अन्य नौजवान गाड़ी से उतरा और पिस्तौल निकालकर कारिंदे पर तान दी। ​पिस्तौल के बल पर कारिंदे को डरा कर सेल के 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।

 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस लूट की घटना पंप सीसीवीवी में में कैद हो गई। जिसमें पंप पर एक सफेद रंग की कार नंबर (PB-02-CS-4081) आई। जिसमे से एक युवक उतरा जिसके मुंह पर मास्क पहना था, ने पंप पर काम करने वाले व्यक्ति को तेल डालने के लिए कहा। इस दौरान कार के बाहर खड़ा युवक मोबाइल फोन देखने का ड्रामा करता रहा। तभी कुछ देर बाद पिछली सीट पर बैठा हुआ नकाबपोश युवक गाड़ी से निकलता है और दोनों युवक आसपास के माहौल को देखते हुए इधर उधर झांकते है। जैसे ही पंप पर काम करने वाला कारिंदा पीओएस मशीन उठाता है तो पहले युवक ने पिस्तौल निकाल कर धमकाते हुए जबरन कारिंदे की जेब में पड़े हुए रुपये निकाल लिए। चौकी काला संघिया इंचार्ज एएसाअई पाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में उक्त लुटेरे जिस कार में आए थे, वह चार दिन पहले जंडियाला गुरु से छीनी गई थी। जिसकी एफआईआर भी जंडियाला गुरु में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *