जालंधर के तीन ऐसे दोस्त जो खुद नहीं बन पाए Boxing Champion, लेकिन बच्चों के सपनों को कर रहे पूरा, देखें वीडियो

जालंधर 20 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर में तीन ऐसे दोस्त जो बॉक्सिंग में खुद चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन आज करीब 70 ऐसे बच्चों को अपने कोचिंग सेंटर में ट्रेनिंग देकर इस लायक बना रहे हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर बॉक्सिंग खेल सके।

खुद के सपने पूरे नहीं हुए तो इन बच्चों के सहारे देखने लगे सपने। कहानी तीन ऐसे दोस्तों की है जो बॉक्सिंग में नेशनल स्तर पर तो पहुंचे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पाया। ऐसे में करीब ढाई साल पहले इन तीनों ने मिलकर यह फैसला किया कि जो सपने वह खुद पूरे नहीं कर पाए वह उन बच्चों के सहारे पूरे करेंगे जो बॉक्सिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इन तीन दोस्तों का नाम है मोहित शर्मा,मोहित नंदा और फिटनेस ट्रेनर जसवीर सिंह,मोहित शर्मा पंजाब पुलिस में कार्यरत है जबकि मोहित नंद का अपना बिजनेस है और जसवीर सिंह एक फिटनेस ट्रेनर है। करीब ढाई साल पहले इन लोगों ने जालंधर के लद्देवाली गांव में एक बॉक्सिंग इंस्टिट्यूट खोला जिसमें उसे समय पांच बच्चों से इस बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई। आज इस ट्रेनिंग केंद्र में करीब 72 बच्चे बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं। यही नहीं इन बच्चों में से दो बच्चे नेशनल 13 बच्चे स्टेट अवार्ड जीत चुके हैं।

 

अपने इंस्टिट्यूट के बारे में बात करते हुए मोहित नंदा बताते हैं कि उन तीनों दोस्तों ने करीब ढाई साल पहले इस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को बनाने का फैसला लिया था। वह चाहते थे कि जो सपने वह खुद पूरे नहीं कर पाए वह सपने उनके यह बच्चे पूरे करें. मोहित नंद के मुताबिक इस ट्रेनिंग सेंटर में शाम को 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक बच्चों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। यही नहीं इन बच्चों को बॉक्सिंग ग्लव्स ट्रैकसूट और बाकी सामान बिल्कुल मुफ्त में दिया जाता है।जिसका सारा खर्चा वह खुद अपने दम पर करते हैं।

 

उन्होंने बताया कि आज उनके यह बच्चे न सिर्फ स्टेट लेवल पर बल्कि नेशनल लेवल पर भी इस इंस्टिट्यूट का नाम रोशन कर चुके हैं। उनके मुताबिक उनका इस बात की बेहद खुशी है कि अब आने वाले समय में उनके यह बच्चे बड़े कंपटीशन के लिए विदेश भी जा सकते हैं और यही सपना देखकर उन्होंने इस इंस्टीट्यूट की शुरुआत की थी।

 

मोहित नंद के मुताबिक जब उन्होंने यह ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने कहा तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या जगह की थी। पहले उन्होंने गांव के एक पार्क में इस इंस्टीट्यूट को खोलना चाहा लेकिन लोगों के विरोध के बाद उन्होंने अपना यह फैसला बदलकर एक ऐसे प्लांट पर इसकी शुरुआत की जिसमें पूरी तरह से जंगल बना हुआ था। लेकिन खुद की और बच्चों की मेहनत के बाद इसको पूरी तरह से साफ किया गया और आज इस प्लांट को किराए पर लेकर एक शानदार बॉक्सिंग रिंग भी यहां पर लगवाया गया है। जिसमें बच्चे बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

 

उधर इस इंस्टिट्यूट में स्टेट और नेशनल खेल चुके बच्चे भी मानते हैं। कि इस इंस्टिट्यूट में आकर उन्हें बॉक्सिंग की पूरी तरह से ट्रेनिंग मिली और जिसका नतीजा यह है कि आज वह स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ी बन चुके हैं। उनका कहना है कि इस इंस्टिट्यूट में उन्हें हर तरह की सुविधा मिल रही है और इसके साथ-साथ एक नहीं बल्कि तीन-तीन कोच उन्हें यह ट्रेनिंग दे रहे हैं। जो खुद भी अपने समय के एक बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं।

आज इन तीनों दोस्तों की इस मेहनत और निष्काम भाव से बच्चों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देने की यह कहानी लोगों की जुबान पर है और हर कोई इसको सराहता हुआ नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *