जालंधर 10 अप्रैल (ब्यूरो) : वीरवार को जालंधर के बशीरपुरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया। जब कूड़े को लगाई गई आग देखते ही देखते रेलवे के माल गोदाम तक पहुंच गई। गोदाम में रखा हुआ समान जल कर राख हो गया। तारों को आग लगने से आग बढ़ती चले गई। जिसके बाद आग इतनी भगड़ गई कि 2 किलोमीटर दूर से धुएं के गुबार दिख रहे थे। मकसूदां से लेकर पीएपी तक धुआं दिखाई दे रहा था। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंच कर कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
आग को देख इलाके के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक के बाद एक करीब 5 से छह गाड़िया मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें 1 बजे के करीब रेलवे गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी थी। जिस वजह से 2 किलोमीटर दूर से ही उसका कल दुकान दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि गोदाम के बाहर कूड़े के ढेर को आग लगी थी जिसकी वजह से आग अंदर गोदाम में आ गई और गोदाम में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया।
